Arvind Kejriwal की Vote Appeal, बोले अगर बच्चों से प्यार करते हो तो AAP को Vote करो |वनइंडिया हिंदी

2019-01-29 1

Arvind Kejriwal Vote Appeal, If you love your kids, vote AAP, not Modi. Addressing school students and parents in Delhi Monday, which was also live-streamed to at least 700 city schools, Chief Minister Arvind Kejriwal appealed for votes in the upcoming Lok Sabha elections and asked parents to choose between “deshbhakti” and “Modibhakti”.Watch Video

अरविंद केजरीवाल की वोट अपील, बोले अगर बच्चों से प्यार करते हो तो 'आप' को वोट करो| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि अगर आप अपने बच्चों का बेहतर भविष्य चाहते हैं कि भाजपा को वोट नहीं दें। केजरीवाल ने अपील की किक आगामी लोकसभा चुनाव में देशभक्ति और मोदीभक्ति के बीच चुनाव करें। उन्होंने यह बयान दिल्ली के छात्रों और उनके माता-पिता को संबोधित करते हुए कही। इस संबोधन को शहर के सभी 700 स्कूलों में लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए दिखाया गया।देखे वीडियो

#ArvindKejriwal #PMModi #LokSabhaElection #AAP #BJP

Videos similaires